भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ओवल में बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के पहले दिन टॉस के लिए उतरते ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दोनों ही खिलाड़ियों का यह 50वां टेस्ट मैच है। यह उपलब्धि उन्होंने महामुकाबले में हासिल की है। यह मैच जीतने वाली टीम इतिहास रच देगी। दोनों टीमों के पास आईसीसी का हर खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का मौका है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने 49 टेस्ट मैचों में 45.66 के औसत से 3379 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से 2002 रन उन्होंने भारत में 66.73 के औसत से बनाए है। उन्होंने भारत में आठ शतक और छह अर्द्धशतक बनाए हैं। विदेश में उन्होंने जो एक शतक लगाया है वह ओवल के ही मैदान पर लगाया है। रोहित ने इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी की है। छह मैचों में उन्होंने 42.36 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक से 466 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा का ठोस रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा का ठोस रिकॉर्ड है। 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 34.21 की औसत से 650 रन बनाए हैं, जिसमें 20 पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 है। भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद उनके टेस्ट औसत में सुधार हुआ। इससे पहले उन्होंने 43 मैचों में 46.87 की औसत से 3047 रन बनाए थे। बतौर कप्तान उन्होंने छह मैचों में 60.69 की औसत से 332 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में फिट होने के लिए कई पोजिशन पर बल्लेबाजी की
रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम में फिट होने के लिए कई पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 24 मैचों में 52.76 की औसत से 1794 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने निचले क्रम में छठे स्थान पर भी खेला है जहां उन्होंने 54.57 की औसत से 1,037 रन बनाए हैं। उन्होंने छठे स्थान पर तीन शतक और छह अर्द्धशतक लगाए हैं।
पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने आठ बार पांच विकेट लेने के अलावा टेस्ट मैच में दस विकेट भी लिए हैं। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरत पड़ने पर रन भी बनाए हैं। उन्होंने लगभग 16 रन की औसत से 924 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़े हैं। पैट कमिंस के भारत के खिलाफ शानदार आंकड़े हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं 46 विकेट लिए हैं। घरेलू परिस्थितियों में, कमिंस ने 28 मैचों में 128 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में कमिंस ने पांच मैचों में 29 विकेट लिए हैं।