वनडे वर्ल्प कप 2023 का खिताब किसके हाथ लगेगा इसे लेकर बहस तेज हो रही है। क्रिेकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और इसके पीछे उनका अपना तर्क है, लेकिन इन बातों के बीच जो सबसे अहम है वह यह कि जो टीम 19 नवंबर को बेहतर खेलेगी वह चैंपियन बनेगी। अब भारत या ऑस्ट्रेलिया किसके हाथ में बाजी लगेगी वह देखना तो दिलचस्प होगा, लेकिन आंकड़े तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के हक में ही जाता है।
कंगारू टीम रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में पहुंची है और पिछले 7 फाइनल में से यह टीम 5 बार चैंपियन भी बनी। वहीं भारत की कमजोर नहीं दिखता है क्योंकि चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ने पिछले तीन फाइनल में दो बार बाजी मारी। अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में कौन चैंपियन बन सकता है इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी अपनी राय सबके सामने रखी।
ऑस्ट्रेलिया बनेगा छठी बार चैंपियन
वसीम अकरम ने एस्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि किस टीम के हाथों में इस बार ट्रॉफी होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को हार मिलेगी और यह टीम छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। वसीम अकरम के अलावा शोएब मलिक ने भी कंगारू टीम को जीत का दावेदार बताया और कहा कि यह टीम चैंपियन बन सकती है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक भी मैच सेमीफाइनल मुकाबले तक नहीं गंवाया है जबकि ऑस्ट्रेलिया एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड कप से बाहर ना हो जाए, लेकिन फिर भी यह दोनों इसी टीम को जीत का दावेदार बता रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगे। 20 साल पहले 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम को रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने हराया था। उस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे जिसमें कप्तान रिकी ने 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके जवाब में भारतीय टीम 284 रन ही बना पाई थी और उसे हार मिली थी। भारत की तऱफ से वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 81 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी और रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। वैसे इस वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हुए मुकाबले में 6 विकेट से हराया था।