भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कौन वर्ल्ड कप खिताब जीतेगा इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम और शोएब मलिक ने बेशक कंगारू टीम का समर्थन किया है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलकर भारत का समर्थन किया और बताया कि यह टीम तीसरी बार खिताब जीतेगी। रवि शास्त्री ने एएनआई से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि भारत को जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम से किस तरह की चुनौती मिलेगी।

टीम को कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतेगा। भारतीय टीम फाइनल में अपनी शुरुआत फेवरेट के रूप में करेगी और वह लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस टीम को कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है और इस टीम को वही करना चाहिए जो उन्होंने पिछले कुछ मैचों में किया है। उनसे पूछा गया कि कंगारू टीम से भारत को किस तरह की चुनौती मिलेगी।

एक या दो खिलाड़ी पर डिपेंड नहीं है भारत

कंगारू टीम से चुनौती का बात पर रवि शास्त्री ने कहा कि इस टीम को पूरी तरह से शांत रहने और धैर्य रखने की कोशिश करनी चाहिए साथ ही फाइनल का जो प्रेशर होगा उसे बेहतर तरीके से हैंडल करने की जरूरत है। यहां पर टीम को ओवर एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फाइनल मुकाबला होगा। सभी खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि उनका रोल क्या है और इस टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीम किसी एक या दो खिलाड़ी पर डिपेंड नहीं है। इस टीम के 8 से 9 खिलाड़ी लगातार गेम दर गेम प्रदर्शन कर रहे हैं और यह काफी अच्छा संकेत है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।