भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले तक खूब चला है। रोहित शर्मा पिछले 10 मैचों में सिर्फ एक शतक लगाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन वह जिस आक्रामकता के साथ शुरुआत करते हैं उससे विरोधी गेंदबाजों का हौसला टूट जाता है और बाकी के बल्लेबाजों का प्रेशर दूर हो जाता है। रोहित ने लगभग सभी मैचों में अपनी पारी से भारत को तेज और मजबूत शुरुआत दी है और फाइनल में भी उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। रोहित शर्मा के पास फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी अवसर होगा।

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं केन विलियमसन का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन बना लेते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम पर दर्ज है। केन ने साल 2019 वर्ल्ड कप में 578 रन बनाए थे और अब रोहित शर्मा उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 29 रन दूर हैं और उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है।

रोहित शर्मा इस लिस्ट में फिलहाल 550 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं और यह रन उन्होंने इस वर्ल्ड कप में खेले 10 मैचों में बनाए हैं। बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने मौजूद हैं जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने इस साल यानी 2007 में कप्तान के रूप में कुल 539 रन बनाए थे। वहीं पांचवें नंबर पर पूर्व कंगारू कप्तान एरोन फिंच हैं जिन्होंने साल 2019 में 507 रन बनाए थे।

बतौर कप्तान वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

578 रन- केन विलियमसन (2019)
550 रन- रोहित शर्मा (2023)
548 रन- महेला जयवर्धने (2007)
539 रन- रिकी पोंटिंग (2007)
507 रन- एरोन फिंच (2019)