वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की रणनीति अब तक बेहद कारगर साबित हुई और यह टीम एक सधे प्लान के तहत खेल रही है। भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम के दोनों अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक तरफ जहां अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए बल्लेबाजी कर रहे हैं तो टीम के अन्य बल्लेबाज भी उनके देखरेख में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रहे हैं। अब बारी है फाइनल का जो अहमदाबाद में खेला जाएगा और इस मैच में भी रोहित और कोहली से उम्मीदें रहेगी, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों से ज्यादा खतरनाक जो बल्लेबाज कंगारू टीम के साबित हो सकता है वह हैं शुभमन गिल।

शुभमन गिल के लिए खास रहा है अहमदाबाद

भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अब तक बेहद खास रहा है। फाइनल मैच में शुभमन गिल दोनों टीमों के बीच एक बड़ा और निर्णायक अंतर पैदा कर सकते हैं और आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं। गिल ने अहमदाबाद में टेस्ट और टी20 मैचों को मिलकर 73.00 की औसत के साथ 4 शतक लगाते हुए 949 रन बनाए हैं और अब बारी वर्ल्ड कप फाइनल मैच की है। वैसे गिल अच्छी लय में हैं और सेमीफाइनल में भी वह 80 रन बनाकर नाबाद रहे थे ऐसे में उनसे पास मौका भी है।

आईपीएल में भी गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और इस मैदान पर उन्होंने 7 पारियों में 67.33 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में इस मैदान पर गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों पर 129 रन बनाए थे तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन की शानदार पारी खेली थी।

इस मैदान पर गिल ने सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना पहला शतक लगाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 गेंदों पर 126 रन की पारी खेली थी। उन्होंने मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान इसी स्थान पर टेस्ट शतक भी बनाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 128 रन बनाए थे। गिल ने दिखाया है कि वह अहमदाबाद स्टेडियम में किसी भी प्रारूप और किसी भी परिस्थिति में ढ़ल सकते हैं और जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है कि वह यहां पर बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। गिल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 8 मैचों में 49.42 की औसत से 346 रन बना लिए हैं।