मेलबर्न के जंक्शन ओवल में वुमन ट्राई टी20 सीरीज का फाइनल मैच 12 फरवरी को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करे और खिताब पर कब्जा जमाएं।
इस सीरीज में इससे पहले दोनों टीमें दो मुकाबले खेली हैं। जिसमें एक में भारत ने तो एक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए विश्वकप 2020 के लिहाज से भी काफी अहम है। क्योंकि इस महासमर में इन दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को इंग्लैंड को हराने वाली टीम से एक बड़ा बदलाव किया है। प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मोलिनक्स बाहर हैं और एनाबेल सदरलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। भारत ने भी हरलीन देओल की जगह ऋचा घोष के साथ एक बदलाव किया है। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
भारतीय महिला प्लेइंग इलेवनः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग इलेवनः एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, मेग लेनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, राशेल हेंस, निकोला कैरी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन शट, टायला व्लामिनेक।