बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी। टीम इंडिया ने 6 विकेट से दिल्ली टेस्ट अपने नाम किया और 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली। रविंद्र जडेजा अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कंगारू स्पिनर नाथन लियोन को 24 घंटे के लिए फॉलो किया।
रविंद्र जडेजा ने अपनी स्टोरी में इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट लगाया। इसमें दिख रहा है कि वह सिर्फ 1 यूजर को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह अपने दोस्त नाथन लियोन को 24 घंटे के लिए फॉलो कर रहे हैं। लियोन ने भी जडेजा की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लगाया है। रविंद्र जडेजा के नाथन लियोन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने की कहानी काफी मजेदार है।
रविंद्र जडेजा के नाथन लियोन को क्यों फॉलो किया
दिल्ली टेस्ट के दौरान पहली पारी में रविंद्र जडेजा से कहा, “आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो नहीं करते। मैं आपके फॉलो का इंतजार कर रहा था। आप किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। क्या आप फॉलो कर सकते हैं?” स्टंप माइक पर यह बातचीत कैद हो गई थी। इसके बाद ही रविंद्र जडेजा ने लियोन को फॉलो किया।

बेहरीन फॉर्म में रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने चोट से वापसी करते हुए पहले दो टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने अबतक 4 पारियों में 17 विकेट झटके हैं। मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने लगातार उन्हें स्वीप करने की कोशिश करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर निशाना साधा। दूसरी पारी में स्वीप करने का प्रयास करते हुए छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने संजय मांजरेकर से कहा, ” मुझे नहीं लगता कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप अच्छा विकल्प है।”