वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सूर्यकुमार यादव ने सबको काफी निराश किया था और वह एक भी मौके पर भारत के लिए बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए थे। यहां तक की फाइनल मैच में भी उन्होंने करोड़ों फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि यह वही बल्लेबाज है जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इतना खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए 42 गेंदों पर 80 रन की शनदार पारी खेली और भारत ने इस स्कोर को चेज किया। उन्हें उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

टी20 में फ्री होकर खेलते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह की पारी कंगारू टीम के खिलाफ खेली उससे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा बेहद हैरान दिखे। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 4 छक्के जिस तरह से लगाए और जिस तरह के शॉट्स खेले उसके बाद आकाश चोपड़ा ने उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी बताते हुए कहा कि यह विनाशकारी बल्लेबाजी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में स्वतंत्रता के साथ खेलता है। हालांकि इस मैच में आखिरी वक्त पर रिंकू सिंह की धैर्यभरी पारी ने भारत को दो विकेट से नाटकीय जीत दिलाई।

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी टी20 प्रारूप में एक प्रतिष्ठा है और वह गेंदबाजों को अलग तरह से सोचने पर मजबूर करते हैं। जब वह क्रीज पर होते हैं तब आपको कुछ अलग तरह की योजना बनाने पर मजबूर कर देते हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में वह पूरी तरह से फ्री होकर खेलते हैं और पिच का पूरी तरह से फायदा उठाते हैं क्योंकि टी20 में आपको 10 में से 9 बार कुछ इसी तरह की पिच मिलती है। इस प्रारूप में उनका अंदाज और सोच पूरी तरह बदल जाती है और वह कुछ अलग तरह के नजर आते हैं।

सूर्यकुमार यादव जब टी20 में बल्लेबाजी करते हैं तब वह पूरी तरह से अपने-आप में होते हैं। उनकी बल्लेबाजी के वक्त एक खिलाड़ी डीप फाइन लेग पर था, सर्कल के अंदर मिड-ऑन पर एक फील्डर था। उनकी बल्लेबाजी के समय भले ही आपकी योजना अलग हो, आपने हर जगह पर फील्डर सेट कर रखा हो और उन्हें बैक-ऑफ-द-हैंड धीमी गेंद फेंकने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन वह फिर भी आपको फाइन लेग से ऊपर से छक्का मार सकते हैं। वह आपको स्ट्रेट में छ्क्का मार सकते हैं और आपके पास उनसे बचने के कम मौके होते हैं।