World Cup 2023,IND vs AUS Weather Report Today Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम इंडिया रविवार, 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपक में कंगारू टीम का रिकॉर्ड शानदार है। इस साल की शुरुआत में ही उसने टीम इंडिया को हराया था। वह यहां 6 वनडे मैच में सिर्फ एक मैच हारी है। दूसरी ओर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब नहीं है। वह यहां 14 मैच खेली है और 7 मैच जीती है। हालांकि, मेजबान टीम कभी 300 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद होगी, लेकिन बारिश की भी संभावना है।

वर्ल्ड कप में भारत औकर ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन है। वह 8 मैच जीती है। भारत को 4 बार जीत मिली है। हालांकि, पिछले 3 वर्ल्ड कप की बात करें तो मेन इन ब्लू ने 2 मैच जीते हैं। 2011 और 2019 में उसे जीत मिली। 2015 में उसे हार मिली थी। 2019 विश्व कप के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 एकदिवसीय मैच हुए हैं। दोनों टीमें 6-6 मैच जीती हैं।

पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच से जुड़े अपडेट्स

चेपक में वर्ल्ड कप के मुकाबले

चेपक की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम ने 7 विश्व कप मैचों की मेजबानी की है। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से तीन मैच खेले हैं और हर बार जीत हासिल की है। 1987 में टीम ने ग्रुप-स्टेज थ्रिलर में भारत को एक रन से हराया और फिर जिम्बाब्वे को 96 रन से हराया। 1996 में क्वार्टर फाइनल में उसने न्यूजीलैंड को 287 रन का टारगेट हासिल करके हराया। भारत ने विश्व कप में 1987 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के अलावा चेपक में एक और मैच खेला है। 2011 में खिताब जीतने के दौरान यहां वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया था।

ट़स जीतकर पहले बल्लेबाजी

चेन्नई की पिच की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है। रविवार को भी ऐसा ही होगा। स्पिनर्स के मुफीद पिच समय के साथ धीमी होती चली जाती है। मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होगा। स्पिनर्स यहां प्रभावी होंगे। यहां वनडे मैचों में पिछली आठ पारियों में स्कोर 227 से 299 के बीच रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छह बार जीती है।

चेन्नई का मौसम

मॉनसून के कारण चेन्नई में बारिश की संभावना के मना नहीं किया जा सकता। रविवार को यहां मौसम उमस भरा रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उत्तर-पूर्वी मानसून शाम को छिटपुट बारिश ला सकता है। मौसम विभाग ने केवल 10 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। बारिश से निपटने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में पूरी तैयारी की गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 4 सुपर सॉपर मंगाए गए हैं। यहां का ड्रेनेज सिस्टम भी बेहतरीन है। पुराने कवर्स को भी बदल दिया गया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें