वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बात तो सभी भारतीय खिलाड़ियों की हो रही है, लेकिन टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्लेइंग इलेवन में आने बाद जो काम किया है वह अब तक अद्भुत रहा है। शमी ने टीम में आने के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की दिशा ही बदल दी और विरोधी बल्लेबाजों को इस तरह से निपटाया जिसे देखना बेहद सुखद रहा है। अब बारी फाइनल की है और उम्मीद तो यही रहेगी कि उनका यह कातिलाना अंदाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहे।
फाइनल से पहले खुद कंगारू कप्तान भी मान चुके हैं उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा थ्रेट शमी होंगे। कमिंस ने शमी के बारे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह बात कही है, लेकिन आपको बताते हैं कि उनका वनडे प्रारूप में इस टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन रहा है। शमी वनडे प्रारूप में अब तक कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का वनडे में प्रदर्शन
मो. शमी वनडे वर्ल्ड कप से पहले तक भी भारत के लिए वनडे प्रारूप में लगातार नहीं खेल रहे थे। यही नहीं इस बार भी शुरुआत चार मैचों में उन्हें डगआउट में बैठना पड़ा था, लेकिन जब मौका मिला तब वह सबसे अलग नजर आए और उनकी स्पीड, स्विंग और सीम के आगे विरोधी बल्लेबाज धराशाई होते नजर आए थे। शमी के वनडे करियर का बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 100 वनडे मैचों में 194 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा है जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में लिए थे।
शमी ने वनडे प्रारूप में अब तक लिए 194 विकेट में से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 विकेट लिए हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। शमी ने इस टीम के खिलाफ 38 विकेट का आंकड़ा 24 मैचों की 23 पारियों में छूआ है और कंगारुओं के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 51 रन देकर 5 विकेट रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने एक बार फाइफर लिया है जबकि एक बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल भी उन्होंने किया है। इस वर्ल्ड कप की बात करें तो शमी ने अब तक खेले 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं जो किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए विकेट में सबसे ज्यादा है।