वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज 81 रन के स्कोर पर गिर गया। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज 47 रन की पारी खेली, लेकिन श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर जबकि शुभमन गिल ने भी इतने ही रन बनाए और निराश किया।
फाइनल मुकाबले में इन दोनों अहम बल्लेबाजों का इस तरह की बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस को खासा निराश किया। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच के दौरान ही बन गए थे।
विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ फाइनल में खेली अपनी पारी के दौरान रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली के पहले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर थे, लेकिन कोहली ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया। कोहली अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और पोंटिंग को पीछे धकेल दिया।
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2278 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली 1762 (खबर लिखे जाने तक) रन के साथ दूसरे जबकि पोंटिंग 1743 रन के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 1575 रन के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद हैं जबकि कुमार संगकारा 1532 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
2278 रन – सचिन तेंदुलकर
1762 रन – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)
1743 रन – रिकी पोंटिंग
1575 रन – रोहित शर्मा
1532 रन- कुमार संगकारा
1520 – डेविड वार्नर
