भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरुआत कुछ मैचों में सफल नहीं होने के बाद उनका बल्ला गरजने लगा और नंबर चार पर वह अब भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए इस सीजन में दो लगातार मैचों में शतक लगाने का भी कमाल किया।

सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तेज 105 रन की पारी खेली थी और 67 गेंदों पर शतक लगाया था। अब श्रेयस फाइनल के लिए तैयार हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले इस मैच से पहले उन्होंने नया हेयरकट करवाया है और पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश दिख रहे हैं। सोशल मीडिय पर उनके नए हेयरस्टाइल वाली तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह काफी अच्छे दिख रहे हैं।

10 मैचों में श्रेयस ने बनाए 526 रन

श्रेयस अय्यर मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मध्यक्रम में चार नंबर पर वह टीम के लिए काफी अहम साबित हुए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 मैचों में अब तक 75.14 की औसत के साथ 526 रन बनाए हैं और इसमें दो शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी मौजूद है। शुरुआत में उनके लिए कुछ मैच काफी खराब बीते थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले यानी सेमीफाइनल में अपनी शतकीय पारी के बाद उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बात की थी और बताया था कि किस तरह से लोग उन पर शक करने लगे थे।

श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा था कि विश्व कर के शुरुआत में मैंने एक-दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मुझे शुरुआत तो मिल रही थी, लेकिन मैं उसे बड़ी पारी तब्दील नहीं कर पा रहा था, लेकिन अगर आप इसे आंकड़ों में देखें तो मैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ आउट नहीं हुआ ता और फिर मेरी दो पारियां खराब रही। फिर लोग कहने लगे थे कि इसको कोई दिक्कत है। मैं अंदर से बहुत गुस्से में था और मैं इसे नहीं दिखा पा रहा था, लेकिन मुझे पता था कि मेरा समय आएगा और मैं खुद को साबित करूंगा और यह सब आया और सही समय पर आया।