ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विफल रहे। दोनों ही मुकाबलों में वह गोल्डन डक हुए। यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर दोनों ही मैच वह हूबहू एक ही तरह से आउट हुए। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उनपर निशाना साधा है। उनका कहना है कि चेन्नई में भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज का वनडे में रिकॉर्ड शानदार है। उनका औसत 66 का है। साल 2022 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन 2023 में वह सिर्फ 1 मैच खेले हैं।

जनवरी 2023 में संजू सैमसन का चयन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हुआ था। पहले मैच के बाद उनका घुटना चोटिल हो गया। फिट नहीं होने के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुने गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ। वह एनसीए में रिहैब कर रहे थे। पहले मैच में उनकी ट्रेनिंग जारी थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद वह नहीं चुने गए। दूसरे वनडे से पहले वह फिट हो गए थे। इसके बाद वह टीम में नहीं लिए गए। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारी कर रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के कैंप से जुड़ गए हैं।

संजू सैमसन को मौका देना बुरा विकल्प नहीं

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर कहा, “हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन सूर्यकुमार यादव के साथ बना रहता है या नहीं। संजू सैमसन को मौका देना बुरा विकल्प नहीं है क्योंकि मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।” वनडे में सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण है। 32 साल के इस क्रिकेटर ने पिछले 9 पारियों में 110 रन बनाए हैं।

वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधा

वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें सूर्यकुमार यादव से सहानुभूति हो सकती है। उन्होंने पहली गेंद 145 का सामना किया जाए । इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद को अंदर लाने की कोशिश करता है तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे तो वह स्टंप्स पर अटैक करेंगे करेगा और गेंद को स्विंग करा सकते हैं। “

संजू सैमसन का वनडे करियर

संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में 11 मैच की 10 पारियों में 66 के औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। साल 2022 में 10 मैच की 9 पारी में उन्होंने 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं। 86 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 14 छक्का लगाया था। इससे पहले साल 2021 में उन्होंने 1 वनडे खेला था और 46 रन बनाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च को चेन्नई में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।