भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच दर मैच रिकॉर्ड की नई सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत मैच भले हार गया हो लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इतनी तारीफ के हकदार क्यों हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन बनाए जिसके जबाव में भारत की टीम 281 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान भारत की तरफ से अकेले मोर्चा संभाले हुए विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमाया।हालांकि विराट कोहली के शतक के बावजूद भारत को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेली और उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा पाया।

41वें वनडे शतक के साथ ही विराट कोहली ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिससे यह साबित होता है कि विराट कोहली पूरी दुनिया की टीम के ऊपर अकेले भारी हैं। विराट कोहली का 2017 के बाद से यह 15वां शतक था। विराट ने बीते दो सालों में इतने शतक लगाए हैं कि किसी देश की पूरी टीम उतने शतक नहीं लगा पाई है। दक्षिण अफ्रीका इस मामले में विराट कोहली के बराबर खड़ा होता नजर आ रहा है। 2017 से अब तक साउथ अफ्रीका ने कुल 15 शतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम आता है जिसने 14 शतकों लगाए हैं। इस फेहरिस्त में बांग्लादेश का नाम चौथे नंबर पर है। 2017 से अब तक बांग्लादेश की तरफ से 13 शतक जमाए गए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज ने 12 शतक बनाए हैं जबकि श्रीलंका की टीम के बल्ले से महज 10 शतक ही बने हैं।

तीनों फॉर्मेट में कोहली अव्वल: सिर्फ वनडे क्रिकेट को छोड़कर सभी प्रारूप की बात करें तो विराट कोहली यहां भी अव्वल हैं। विराट ने साल 2017 से अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 25 शतक ठोके हैं। जबकि इतने शतक पूरी टीम ने मिलकर भी नहीं बनाए हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान का नाम दूसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के नाम 24 शतक दर्ज हैं।