भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया। लंबे समय बाद कोहली के बल्ले से जैसे ही शतक निकला उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्टैंड में भावुक नजर आई। कोहली ने भी अपनी शतकीय पारी का श्रेय अनुष्का को दिया और साथ ही अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया।
कोहली ने पत्नी अनुष्का की तारीफ की
कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाये थे। विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा, ‘अनुष्का हर अच्छे बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं। पर्दे के पीछे वो हर चीज जानती हैं। वो जानती हैं कि जब अच्छा प्रदर्शन नहीं होता तो दिमाग में क्या चल रहा होता है।’
विराट कोहली ने अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस
विराट कोहली ने जब चौका लगाया तो उन्हें मालूम नहीं था कि उनका शतक हुआ है या नहीं। अंपायर से पूछने के बाद उन्होंने हेलमेट निकाला और दर्शकों को बल्ला दिखाया। उन्होंने फिर अनुष्का की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस दी। अनुष्का ने भी तालियां बजाकर कोहली के शतक का जश्न मनाया।
कोहली ने आलोचकों को भी दी सीख
कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी जा रही थी। शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने अपने आलोचकों को भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं। मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था।’’