India vs Australia 4th T20I Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 18.2 ओवर में 119 रन पर समेट दिया और मैच जीत लिया। भारत की इस जीत में टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की भी भूमिका रही।

भारत ने चौथे मैच में 6 गेंदबाजों का प्रयोग किया और सबने विकेट हासिल की। टीम इंडिया की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 सफलता मिली तो वहीं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले।

वरुण चक्रव्रती ने एक साथ तोड़ा 7 गेंदबाजों का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल की पार्टी खराब कर दी और उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही चलता कर दिया। मैक्सवेल ने लंबे अरसे के बाद मैदान पर इंजरी के बाद वापसी की थी, लेकिन उनके बल्ले को चलने से वरुण ने रोक दिया। यही नहीं मैक्सवेल को आउट करने के बाद वरुण ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

टी20 क्रिकेट में ये 6 मौका था जब वरुण ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया और अब वो टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए। इस सूची में पहले स्थान पर बुमराह और रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने मैक्सी को 7-7 बार आउट किया है। वरुण ने मैक्सी को छठी बार आउट करके अमित मिश्रा, आर अश्विन, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या और केन रिचर्डसन का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया। इन सबने मैक्सवेल को टी20 प्रारूप में 5-5 बार आउट किया है।

टी20 में ग्लेन मैक्सवेल को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

7 – जसप्रीत बुमराह
7 – रविंद्र जडेजा
6 – वरुण चक्रवर्ती
5 – अमित मिश्रा
5 – रविचंद्रन अश्विन
5 – सुनील नरेन
5 – युजवेंद्र चहल
5 – कुलदीप यादव
5 – क्रुणाल पंड्या
5 – केन रिचर्डसन