भारतीय कप्तानरोहित शर्मा की रणनीति पर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पूरी तरह से पानी फेर दिया और इस टेस्ट में कम से कम ऑस्ट्रेलिया फिलहाल बैकफुट पर नहीं है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अहमदाबाद में उस्मान ख्वाजा और ग्रीन ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह से मैच कंगारू टीम के फेवर में कर दिया। दोनों ने शतकीय पारी खेली जिसमें कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं ख्वाजा ने भारत के खिलाफ भारतीय धरती पर उन्होंने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का कमाल किया। इस मैच में उस्मान ख्वाजा 10 घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिके रहे तो वहीं पांचवें विकेट के लिए उन्होंने ग्रीन से साथ मिलकर 44 साल के बाद भारत में भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा की साझेदारी की।
10 घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिके रहे उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों से जमकर मेहनत करवाई। वो 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक क्रीज पर टिके रहे और 422 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए और 180 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। ग्रीन ने पहली पारी में 114 रन की पारी खेली।
44 साल के बाद ग्रीन और ख्वाजा ने भारत में किया कुछ ऐसा कमाल
उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के बीच पहली पारी में 5वें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी 44 साल के बाद हुई। इससे पहले 1973 में केथ फ्लेचर और टोनी ग्रेग ने टेस्ट क्रिकेट में भारत में भारत के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 254 रन की साझेदारी की थी। भारत में पांचवें विकेट के लिए किसी विदेशी टीम के द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2008 में 256 रन की साझेदारी की थी।
भारत में भारत के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांच सबसे बड़ी साझेदारी
एबी डिविलियर्स व जैक कैलिस- 256 रन (2008)
केथ फ्लेचर व टोनी ग्रेग- 254 रन (1973)
कैमरन ग्रीन व उस्मान ख्वाजा- 208 रन (2023)
जेसी राइडर व केन विलियमसन- 194 रन (2010)
ग्लेन मैक्सवेल व स्टीव स्मिथ- 191 रन (2017)
