भारतीय महिला टीम ने टिटास साधू के करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की साझेदारी की बदौलत शुक्रवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। टिटास साधू को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के बाद से टिटास से उनकी टीम के खिलाड़ी तीन लाख की पार्टी की डिमांड करने लगे।

जेमिमा-श्रेयंका ने मांगी पार्टी

टिटास ने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। स्मृति मांधना ने जीत के बाद टिटास साधू को इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में साधू ने अपनी मेंटॉर और पूर्व भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वीडियो कॉल भी दिया। झूलन टिटास की तारीफ कर रही थी तभी जेमिमा रॉड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल आए और तीन लाख की पार्टी चिल्लाने लगे।

अवॉर्ड मिलने पर देनी पड़ती है पार्टी

टिटास ने पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में बताया कि टीम का हर खिलाड़ी जिसे भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलता है उसे पार्टी देनी होती है। टिटास को तीन अवॉर्ड मिले इसलिए उनसे तीन लाख रुपए की इनामी राशि की पार्टी मांगा जा रही थी। इंटरव्यू खत्म होने के बाद भी जेमिमा और श्रेयंका नाचते हुए टिटास और स्मृति मांधना के पीछे आए और पार्टी की मांग कर रही थी।

टिटास को झूलन से मिली मुबारकबाद

टिटास ने बताया कि उनके लिए गेंदबाजी आसान नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि ट्रैक पर गेंदबाजी करना आसान था लेकिन मेरे लिए आसान नहीं था। मैं चार मैचों से बाहर बैठी थी, इससे मेरे अंदर कुछ करने की भूख बढ़ गई।’ झूलन गोस्वामी ने टिटास की तारीफ करते हुए, ‘शानदार गेंदबाजी की टिटास ने। वह काफी समझदार गेंदबाज हैं। मुझे उम्मीद है अगली बार तीन नहीं बल्कि छह लाख की पार्टी देगी। पार्टी देनी भी चाहिए।’