भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका ने बड़ा फैसला लिया है। टीम के नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को साउथ अफ्रीका A टीम में शामिल किया गया है। टेम्बा बावुमा चोट से उबरने के बाद अब इंडिया A के खिलाफ दूसरे मैच (चार दिवसीय) में उतरेंगे। यह मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करने वाली है,
चोट के कारण पाकिस्तान में नहीं खेल पाए टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पिंडली में चोट (calf injury) लगने के कारण पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा था। इसी कारण वह अपनी टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब रक्षा की शुरुआत नहीं कर सके। पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही है। साउथ अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच 93 रन से गंवा दिया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मार्कस एकरमैन दोनों टीमों की कप्तानी करेंगे, जबकि टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए चुना गया है। यह उनके ‘रिटर्न-टू-प्ले’ कार्यक्रम का हिस्सा है, ताकि भारत के खिलाफ नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले वे लय में लौट सकें।”
अन्य खिलाड़ियों को भी मौका
टेम्बा बावुमा के अलावा जुबैर हमजा और प्रेनेलन सुब्रायन को भी A टीम में जगह दी गई है। दोनों फिलहाल पाकिस्तान में सीनियर टेस्ट टीम के साथ हैं।
मिला-जुला रहा भारत में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
भारत में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था। साल 2007 और 2010 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। हालांकि, पिछले दो दौरों (2015 और 2019) में साउथ अफ्रीकी टीम को 0-3 से हार झेलनी पड़ी। अब जब वह डिफेंडिंग WTC चैंपियंस के रूप में भारत आएगी तो टीम को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खासकर इसलिए क्योंकि उसके पास मजबूत तेज और स्पिन आक्रमण दोनों मौजूद हैं।
कोच वांडिले ग्वावु का बयान
साउथ अफ्रीका A टीम के हेड कोच वांडिले ग्वावु ने बताया, हम भारत में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। यहां की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं, लेकिन हमारी स्पिन खेलने और कराने की क्षमता में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार आया है। यह दौरा हमारे खिलाड़ियों के लिए सीखने और भविष्य की तैयारी करने का शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा, कई खिलाड़ियों के लिए यह उपमहाद्वीप में पहला अनुभव होगा। ऐसे हालात में खेलना न सिर्फ तकनीकी बल्कि मानसिक मजबूती की भी परीक्षा लेता है।
सीरीज का कार्यक्रम
इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच दो चार दिवसीय मैच और तीन 50 ओवर के मुकाबले (राजकोट में) खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका A टीम (दो चार दिवसीय मैचों के लिए): मार्कस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा, ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हर्मन, रुबिन हर्मन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, त्शेपो नदवांद्वा, जेसन स्मिथ, टियान वैन व्यूरन, और कोडी यूसुफ। नोट: बावुमा केवल दूसरे मैच में खेलेंगे।