भारतीय टीम को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसमें तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे और रोहित शर्मा व विराट कोहली की वनडे में वापसी होगी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं रोहित और विराट टी20 व टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं। ऐसे में रोको फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्सुक होंगे। वहीं शुक्रवार शाम से इस सीरीज के लिए जारी होने वाले भारतीय स्क्वाड को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार 4 अक्टूबर को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर चर्चा

भारतीय टीम 19, 23 और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैच खेलेगी। टी20 व टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं इस पर कई दिनों से अटकलें लग रही थीं। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। मगर शनिवार को उनसे उनके भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी। फिलहाल रोहित की उम्र करीब 38 साल है मगर उनकी फिटनेस पर कोई संदेह नहीं कर सकता है। वह हाल ही में यो यो टेस्ट पास कर चुके हैं। वहीं रोहित के हिसाब से सोचें तो उन्होंने कई मौकों पर साफ किया है वह 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और 2023 की हार के गम को भुलाना चाहते हैं।

सूर्यकुमार यादव की होगी वापसी?

सबसे बड़ा अपडेट जो भारतीय स्क्वाड से जुड़ा सामने आया है वो है सूर्यकुमार यादव के नाम पर चर्चा। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में सूर्यकुमार यादव शामिल थे। वहीं जब हार्दिक पंड्या चोटिल हुए थे तो उनको प्लेइंग 11 में जगह भी मिली थी। लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी तक सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 37 मैच खेलते हुए 35 पारियों में महज 25 की औसत से सिर्फ 773 रन बनाए हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या फिर से चोटिल हैं तो एक बार फिर उनकी चोट सूर्या के लिए वनडे टीम में जगह बना सकती है। क्योंकि ऋषभ पंत भी इंग्लैंड दौरे पर हुए पैर के अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण बाहर हैं। ऐसे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के विकल्प कम हैं।

मगर सूर्या का अगर चयन हुआ तो यह चौंकाने वाला होगा। साथ ही संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल होने की जानकारी भी आई थी। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर वनडे टीम का हिस्सा रहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में भी राहुल ने ही विकेट के पीछे मोर्चा संभाला था। मोहम्मद शमी की वापसी से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं मिली है। अगर इस दौरे पर उनका चयन नहीं हुआ तो इसे उनके करियर का अंतिम पड़ाव भी मान सकते हैं। अब देखना होगा कि चयनकर्ता किन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में जगह देते हैं।

भारत का संभावित वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।