India vs Australia, IND vs AUS Pitch Report Today Match in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का अपना आखिरी मुकाबला डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा क्योंकि इस मैच में मिली हार के बाद कुछ भी हो सकता है।
Ind vs Australia Today Match LIVE: Watch Here
कंगारू टीम के लिए भी ये मुकाबले करो या मरो का होगा क्योंकि इस मैच को अगर ये टीम गंवा देती है तो फिर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो सकती है। सेंट लूसिया में टॉस भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना अहम फैक्टर होने वाला है इसके बारे में जानते हैं साथ ही ये भी जानते हैं कि यहां टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले क्या करना सही फैसला होगा।
सेंट लूसिया का रिकॉर्ड
सेंट लूसिया की बात करें तो यहां पर अब तक कुल 22 टी20आई मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैच जीते हैं तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 11 मैचों में जीत मिली है। यानी यहां पर मामला पूरी तरह से बराबरी का है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन रहा है तो वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने (20 ओवर में 218/5) इसी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं यहां पर दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर भी वेस्टइंटीज ने ही (19 ओवर में 205 रन) साल 2010 में कंगारू टीम के खिलाफ बनाया था।
सेंट लूसिया की पिच रिपोर्ट
सेंट लूसिया की पिच की बात करें तो इस मैदान पर तेजी से रन बनते हैं, लेकिन पिच में काफी उछाल भी है जिससे तेज गेंजबाजों को मदद मिलती है तो बाद में स्पिनरों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर स्पिनरों (19) की तुलना में तेज गेंदबाजों ने (25) अधिकर विकेट लिए हैं तो वहीं स्पिनरों (9.74) की तुलना में तेज गेंदबाजों ने (8.21) अधिक किफायती प्रदर्शन किया है। इस सीजन में इस मैदान पर अब तक 8 पारियों में 200 रन का आंकड़ा दो बार पार किया गया है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमो ने हर बार 180 रन के आंकड़े को छूआ है या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैदान पर एक मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 181 रन के लक्ष्य को सिर्फ 17.3 ओवर में हासिल कर लिया था।
टॉस कितना होगा अहम
सेंट लूसिया में टॉस का मैच के नतीजे पर कोई खास महत्व नहीं रहा है। टी20आई में यहां पर टॉस जीतने वाली टीमों ने 50 फीसदी मैच जीते हैं। यहां पर 22 मैचों में 12 बार पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गया जिसमें 6 बार पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां पर 10 में से 5 मैच जीते। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यहां पर 4 मैचों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया और पहले खेलने वाली टीम को 2 बार जीत मिली और 2 बार हार मिली। यानी यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें या फिर गेंदबाजी हर टीम के पास मैच जीतने का बराबर का मौका होगा।