भारतीय टीम का वनडे स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है। वहीं भारतीय टीम 29 अक्टबूर से वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। भारत के टी20 स्क्वाड में शामिल हुए छह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी मौजूदगी में आज तक टीम इंडिया एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारी है।
भारतीय टी20 टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पुनर्गठन हुआ था। रोहित, विराट और जडेजा के रिटायरमेंट के बाद युवा खिलाड़ी इस टीम में शामिल हुए थे। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और जब से वह कप्तान बने हैं भारत ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। इस दौरान एशिया कप 2025 की बड़ी जीत भी शामिल है। वहीं टीम की नजरें हैं अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर जो भारत और श्रीलंका में होगा। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड की कठिन परीक्षा होगी।
आइए जानते हैं भारतीय टीम के उन 6 खिलाड़ियों के नाम जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे:-
1- अभिषेक शर्मा
टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक भारतीय सरजमीं पर अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है। अब आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी कठिन परीक्षा होने वाली है। अभिषेक पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीनियर भारतीय टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अभिषेक ने कभी कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। यानी 29 अक्टूबर को वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया की इंटरनेशनल टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।
2- रिंकू सिंह
भारतीय टीम के स्टार फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। चार पारियों में उन्होंने 105 रन कंगारू टीम के खिलाफ बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 46 रन रहा है और एक भी अर्धशतक वह नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर उनकी नजरें होंगी अपना रिकॉर्ड बेहतर करने पर।
3- तिलक वर्मा
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। अब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं जहां उनके पास मौका होगा अपनी छाप छोड़ने का। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच टी20 इंटरनेशनल में खेले हैं और 31 उनका सर्वोच्च स्कोर है। अब कंगारू टीम के घर पर उनके पास जलवा बिखेरने का मौका है।
4- वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती वर्तमान में टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 गेंदबाज हैं। उन्होंने 24 मैचों में ही 40 विकेट झटक लिए हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक उन्होंने एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। 29 जून से होने वाली सीरीज के लिए वह भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं। वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं। उनके पास मौका होगा अपने नंबर 1 के ताज को बरकरार रखने का।
5- जितेश शर्मा
भारतीय टीम के लिए वर्तमान टी20 स्क्वाड में संजू सैमसन के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा मौजूद हैं। जितेश पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने अपने 9 टी20 इंटरनेशनल में से दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। उनके नाम 59 रन दर्ज हैं। अब आगामी सीरीज में देखना होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल पाता है या नहीं।
6- शिवम दुबे
भारत के लिए 2019 में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे अपने छह साल के करियर के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और खास बात यह है इन सभी मैचों में जिसमें वह खेले हैं भारत को जीत मिली है। वह भारतीय टीम के लकी चार्म हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। अब आगामी सीरीज में उन पर सभी की नजरें टिकी होंगी क्योंकि हार्दिक पंड्या हैं नहीं अब उन पर ही ऑलराउंड प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी।