ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जब कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ जोस इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए तब ऐसा लगा था कि यह मैच फंस सकता है। रही-सही कसर तब और पूरी हो गई जब भारत ने अपने 2 विकेट सिर्फ 22 रन के स्कोर पर गंवा दिया, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की अर्धशतकीय पारी ने भारत को संभाला।

आखिरी वक्त पर भी मैच में बड़े सारे नाटकीय मोड़ आए और लग रहा था कि भारत कहीं मैच गंवा ना दे, लेकिन रिंकू सिंह ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। इस जीत के साथ भारत की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और इस मैच में मिली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की।

भारतीय गेंदबाजों की सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर कंगारू बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ रन के आंकड़े को 200 के पार पहुंचा दिया। जोस इंग्लिश ने इस मैच में 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 110 रन की शानदार पारी खेली और इस मैच में लगभग हर भारतीय गेंदबाज महंगा साबित हुआ।

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 48 रन दिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 32 रन दिए तो वहीं रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 54 रन देकर एक सफलता हासिल की। मुकेश कुमार इन सभी गेंदबाजों में थोड़े इकानॉमिकल रहे और उन्होंने 4 ओवर में 29 रन जरूर दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई।

भारत के खिलाफ मैच में 208 रन बनने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि इस दवाब वाले मैच में खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मुझे काफी खुशी है। मैच जीतना हमारे लिए गर्व का पल है और मैंने सोचा था कि यहां ओस होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह कोई बड़ा मैदान नहीं है और मुझे पता था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। हम सोच रहे थे कि कंगारू टीम जिस तरह से खेल रही है वह 230-235 रन तक पहुंच सकते हैं, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने विरोधी टीम को 208 रन के स्कोर पर रोक दिया।