ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार के लिए वनडे फॉर्मेट आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर तीसरी फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही उनका 19 पारियों का इंतजार खत्म हुआ। लगातार फेल होने के बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप में चुना गया। इसे लेकर सवाल उठ रहे थे। फिफ्टी जड़कर सूर्यकुमार यादव ने कुछ समय के लिए आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं।
सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर की शुरुआत जुलाई 2021 में हुई थी। इसके बाद से वह 28 मैच खेल चुके हैं और केवल 3 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी 2022 को अर्धशतक जड़ा था। उन्हें अगला अर्धशतक जड़ने के लिए 19 पारी का इंतजार करना पड़ा। 590 दिन बाद वनडे में अर्धशतक जड़ने पर सूर्यकुमार ने खुद बताया कि वे क्या गलती कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह जल्दबाजी में आउट हो रहे थे। सूर्यकुमार ने कितनी संयम भरी पारी खेली इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 1 छक्का लगाया। इसके अलावा उन्होंने 5 चौके जड़े।
मेरे साथ क्या हो रहा है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ” जब मैंने यह प्रारूप खेलना शुरू किया तो मैं इस तरह की पारी का सपना देख रहा था। अंत तक बल्लेबाजी करने और खेल खत्म करने की कोशिश कर रहा था, दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं कर सका, लेकिन परिणाम से बहुत खुश हूं। मैं सोच रहा था कि इस प्रारूप में मेरे साथ क्या हो रहा है, गेंद वही, टीम भी वही और गेंदबाज भी वही थे।”
मैंने स्वीप नहीं खेला
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, “मैंने महसूस किया कि मैं शायद थोड़ी जल्दबाजी कर रहा था इसलिए मैंने थोड़ा धीमा खेलने और अंत तक जाने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैंने स्वीप नहीं खेला है।” स्ट्रेट ड्राइव को लेकर कहा, “यह चंदू पंडित स्कूल ऑफ आर्ट्स से आया है। ओपनर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देखकर वाकई मजा आया। मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, अंत तक बल्लेबाजी करके भारत को मैच जिताना चाहता हूं।”