भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे। हालांकि उन्होंने 10 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 20 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के भी जड़े।
अश्विन ने किया सूर्यकुमार यादव का बचाव
सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बीच भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लेने वाले पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने उनका समर्थन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार की पारी पेपर पर प्रभावशाली बेशक ना लगे, लेकिन उनकी तेज पारी जिस तरह का प्रभाव डालती है वो नंबर्स से परे है।
अश्विन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव द्वारा 10 गेंदों पर 20 रन बनाना बेहद मूल्यवान था। मुझे हमेशा लगता है कि टी20 क्रिकेट में 200 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंदों पर 20 रन बनाना ज्यादा अहम है। चौथे मैच में अभिषेक और शुभमन ने शीर्ष क्रम में अच्छी साझेदारी की इसलिए सूर्या ने आकर तेज गति से रन बनाए। मुझे हमेशा लगता है कि 10 गेंदों पर 20 रन बनाना टी20 मैच में 125, 120 या 130 से कम के स्ट्राइक रेट से कहीं ज्यादा मूल्यवान है जब तक कि आप किसी लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे हों।
अश्विन ने आगे कहा कि अगर आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और खिलाड़ी पूरी ताकत लगा रहे हैं तो एक टीम को दोहरी रणनीति अपनानी होगी। हालांकि चौथे मैच में सभी जानते थे कि 160 एक अच्छा स्कोर था। शुभमन ने जिस तरह से पारी को गति दी वैसा ही उन्हें खेलना था और उन्होंने वैसा ही किया। इसलिए जहां श्रेय देना चाहिए वहां देना चाहिए लेकिन मैं सूर्या के 10 गेंदों में 20 रन से खुश हूं और वह जो कर सकते थे उन्होंने किया।
