वर्ल्ड कप खत्म होने के तीन दिन बाद ही टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी। दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हमेशा याद रहेगी। इसकी वजह आपको भी हैरान कर देगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे दो मीडियाकर्मी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार ने ट्वीट करके बताया कि सूर्यकुमार यादव की पीसी में केवल दो ही मीडियाकर्मी थे। रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई पीसी के दौरान लगभग 200 से ज्यादा लोग थे। जबकि बुधवार को यह संख्या केवल दो तक सीमित रह गई। जियोसिनेमा ने इस पीसी का वीडियो शेयर किया जो कि केवल 3 मिनट 32 सेकंड का ही है।
वर्ल्ड कप हार को भुलाने में लगेगा समय
सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप की हार के बाद मैदान पर उतरने के बारे में कहा, ‘वर्ल्ड कप की हार को भुलाने में समय लगेगा। ऐसा नहीं है कि अगले दिन उठेंगे और सब ठीक होगा। लेकिन अब हमें आगे के लिए भी देखना होगा। सीरीज के लिए टीम में नए खिलाड़ी हैं, नया जोश है हम इसके लिए उत्साहित हैं।’
टी20 वर्ल्ड कप से पहले हर मैच अहम
उन्होंने आगे कहा, ‘2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले जो भी टी20 मुकाबले हम खेलेंगे वह काफी अहम होंगे। मैंने युवा खिलाड़ियों से यही कहा है कि बेखौफ होकर खेलें और टीम के लिए जो हो सके वह करें। वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में यही करते आ रहे हैं। ‘