ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के दौरे पर है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच इस मैच से पहले मंगलवार यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सोशल मीडिया पर बड़ी गलती हो गई। उन्होंने ट्विटर पर अपनी पत्नी के लिए इस खास दिन पर पोस्ट किया। इस दौरान गलती से उन्होंने किसी और महिला को टैग कर दिया। उन्हें अपनी गलती के बारे में काफी देर बाद पता चला।
सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टीव स्मिथ का इस गलती के लिए खूब मजाक उड़ाया। अपनी पत्नी डैनी विलिस को वेलेंटाइन डे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और कैप्शन में अपनी पत्नी को टैग किया, तो सबकुछ ठीक था। उन्होंने इसको अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और यहीं उनसे गलती हो गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी खूबसूरत पत्नी डैनी विलिस को वेलेंटाइन डे की बधाई। मैं आपसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकता।”
डैनी विलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं
स्टीव स्मिथ ने ट्विटर अपनी पत्नी के बजाय इसी नाम की किसी और महिला को टैग कर दिया। स्मिथ की पत्नी डैनी विलिस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं रहती हैं। डैनी विलिस ने लगभग पांच साल पहले जनवरी 2018 में कोई पोस्ट रीट्वीट किया था। जनवरी 2017 में उन्होंने कोई पोस्ट ट्वीट किया था। स्मिथ को अपनी गलती के बारे में बहुत देर तक पता नहीं चला। उन्होंने काफी समय बाद ट्वीट को डिलीट किया।
नागपुर टेस्ट में फेल रहे स्टीव स्मिथ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया। स्मिथ इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। उन्होंने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए। वह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 91 रन पर आउट हो गई।
स्टीव स्मिथ का शानदार टेस्ट करियर
जुलाई 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 93 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 164 पारियों में उन्होंने 60.90 की शानदार औसत से 8709 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है।