Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 9 फरवरी से खेली जानी है। इससे पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) समेत दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने बताया है कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलने पर कितना दबाव होता है। उन्होंने भारत के खिलाफ जीत को एशेज (Ashes) से बड़ी बताई है। उधर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) का माइंड गेम जारी है। उसने एक ट्वीट करके टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है।
भारत में खेलने को लेकर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा, “भारत में सीरीज खेलना हमारे ग्रुप के लिए खास होगा। मुझे लगता है कि भारत के लिए दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हमेशा खास रहता है … यह उन जगहों में एक हैं जहां कि परिस्थितियों में खेलने में कठिनाई होती है … इस समय भारतीय टीम काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में विशेष होगा।”
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा, “एक तरफ आपके पास एशेज (Ashes) का इतना बड़ा इतिहास है… चाहे आप इंग्लैंड में खेलें या न खेलें और फिर आपका या भारत दौरा है, जहां ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीमों को सफलता नहीं मिला है। इसलिए, अगर हम विदेश में एशेज और भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सकें तो यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी बात होगी, लेकिन निश्चित रूप से इस साल ऐसा करने का एक अनूठा अवसर होगा।
भारत में भारत को हराना चुनौती
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा, ” वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं। उस आखिरी एशेज का हिस्सा बनना शानदार था, लेकिन भारत में भारत को हराना… हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे कठिन चुनौती है।”
हम भारत में जीतने की कोशिश करेंगे
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा, “इंग्लैंड में सीरीज जीतना और भारत में सीरीज जीतना सोचने वाली चीज है… पिछली बार हमारे पास सीरीज जीतने के अच्छे मौके थे, लेकिन ऐसा कर नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया को यहां जीते हुए लंबा हो गया है और काफी कम वहां जीते हैं। विश्व क्रिकेट में इसी तरह प्रतिस्पार्धा चलती है… हम भारत में जीतने की कोशिश करेंगे।”
सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात होगी
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ” टेस्ट मैच जीतने के लिए यह एक कठिन जगह है, ऐसे में सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि अगर हम भारत में जीत एशेज से बड़ी होगी।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू ने अपने ट्वीट अकाउंट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया है। भारतीय टीम (Team India) दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड (Adelaide) में पिंक बॉल टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। वीडियो इसी पारी का है। इसके साथ कैप्शन लगाया गया है। 36 पर ऑल आउट। इसके साथ इमोजी भी लगाई गई है। गुरुवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है।
