टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच में वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। वानखेड़े में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की स्नेह राणा ने ऐसा कमाल का कैच लिया की देखने वाले हैरान रह गए। वंडरवुमेन राणा के कैच का शिकार बनी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली।
एलिसा हीली पहले ही ओवर में हुईं आउट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही है। उन्होंने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एलिसा हीली का विकेट खोया जिसका श्रेय गेंदबाज रेणुका ठाकुर से ज्यादा स्नेह राणा को दिया जाएगा।
स्नेह राणा का शानदार कैच
ओवर की तीसरी गेंद हीली के बल्ले के किनारे पर लगी। गली पर खड़ी स्नेह राणा पहले ही डाइव लगा दी थी और गोली की रफ्तार से जाती गेंद को हवा में ही लपक लिया। गेंद पकड़ते ही वह धड़ाम से जमीन पर गिरी लेकिन गेंद को हाथ से छूटने नहीं दिया। यह कैच देखकर सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी वायरल हुआ।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की 82 रन की शानदार पारी और पूजा वस्त्राकर के तेज तर्रार नाबाद 62 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका सर्वोच्च वनडे स्कोर भी है।
भारत का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर चार विकेट पर 281 रन था जो उसने 2017 में डर्बी में बनाया था। भारत की शीर्ष क्रम की कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं लेकिन जेमिमा ने गर्मी और उमस से जूझते हुए 2023 में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और इस साल चार वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला पचासा भी है।
