भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है। इस टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ठीक में होने में अभी भी समय लगेगा।

शुभमन गिल को लगी थी अंगूठे में चोट

शुभमन गिल को वॉर्म मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वह पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाए। दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत एडिलेड में दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलने वाला है। गिल का यह मैच खेलना तय नहीं है। गिल का पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलना भी तय नहीं है।

8 में से 6 विदेशी खिलाड़ी अनुभवी नहीं, धाकड़ विकेटकीपर का ना होना भी चिंता की बात; मुंबई इंडियंस को खलेगी इन चीजों की कमी?

गिल को दिया गया था 14 दिन का आराम

सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, ‘गिल को 10 से 14 दिन का आराम करने को कहा गया है। वह प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे। इस समय पर उनका दूसरा टेस्ट खेलना भी तय नहीं है। देखना होगा कि उनकी इंजरी कितनी ठीक हुई है। अगर इंजरी ठीक हो जाती है तो भी उन्हें खेलने की स्थिति में आने में समय लगेगा।’

देवदत्त पडिक्कल तीसरे नंबर पर करते हैं बल्लेबाजी

गिल टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। पहले टेस्ट में गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को नंबर 3 पर उतारा गया था। यह बल्लेबाज पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 25 रन बनाए और केएल राहुल के साथ 74 रनों की साझेदारी की। अगर गिल की वापसी नहीं होती तो पडिक्कल को फिर से मौका मिल सकता है। दोनों बार वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। ऐसे में दूसरे टेस्ट में देवदत्त की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी।