ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में बेहद समझदारी भरी पारी खेली और टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अर्धशतक लगाया और उनकी इस पारी के दम पर एक वक्त 57 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन का स्कोर कंगारू टीम के सामने खड़ा किया। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में तेज पारी खेली और 21 गेंदों पर 31 रन बनाए। टीम इंडिया जिस स्थिति में थी ऐसा लग नहीं रहा था कि टीम का स्कोर 150 तक भी पहुंचेगा, लेकिन श्रेयस की पारी ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

श्रेयस ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ श्रेयस का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर रहा और उन्होंने पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कंगारू टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाने का कमाल इस मैच में किया। पिछले मैच में श्रेयस ने निराश किया था, लेकिन इस मैच में एक तरफ बिखर रही भारतीय बल्लेबाजी के बावजूद मोर्चा संभाले रखा और अच्छी पारी टीम के लिए खेली।

इस मैच में श्रेयस और अक्षर पटेल को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और शुरुआत यशस्यी जयसवाल से हुई जो अच्छी लय में थे, लेकिन 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला और वह भी 10 रन पर पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 5 रन जबकि रिंकू सिंह 6 रन बनाकर चलते बने जबकि जितेश शर्मा ने एक बार फिर से निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 16 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली।