भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत इस साल नवंबर में होगी। हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है। इस बार यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया 10 साल से यह ट्रॉफी नहीं जीता है और अब किसी भी हाल में इसे अपने नाम करना चाहेगा। टीम के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन ने बताया कि भारत के खिलाफ उनकी टीम प्लान तैयार है। वह यह सीरीज जीतने के लिए बेताब हैं।
ऑस्ट्रेलिया के यह तीन खिलाड़ी बनेंगे चुनौती
नाथन लियोन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बात की। लियोन ने बताया कि उनकी टीम किन खिलाड़ियों को चुनौती मान रही है। इन्हीं खिलाड़ियों को वह निशाना बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत सबसे बड़ी चुनौती होंगे। वहीं, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल भी अहम है, ऐसे में इन से हमें संभल कर रहना होगा।’
भारत का लाइन अप शानदार
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उनका लाइन अप शानदार है, इसी कारण हमारे लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है। जैसे मैंने कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के तौर हमने लंबे समय तक अच्छा किया है। हम उनके डिफेंस को चैलेंज कर सकते हैं।’
विराट कोहली और रोहित का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैच में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर शतकीय पारी नहीं खेली है। वह तीन अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं। वहीं भारत के खिलाफ लियोन का रिकॉर्ड शानदार है। लियोन ने अब तक 27 टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेले हैं जिसमें उन्होंने 121 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में लियोन ने 9 बार पांच विकेट लिए हैं।
भारत ने पिछले दो बार में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार साल 2014 में यह सीरीज जीती थी। भारत ने 2017 के बाद से घर पर दो बार और दो बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती।