वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है। पहले मैच में भारत 5 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त भी हासिल कर चुका है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयरों को आराम दिया गया है। तीसरे और आखिरी वनडे में यह सभी प्लेयर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में हर कोई इस छोटे से ब्रेक को अपनी तरह से एन्जॉय कर रहा है, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बड़ी बातें बताई हैं।

शादी के बाद और ठंडा हो गया हूं- रोहित शर्मा

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने शादी से पहले और शादी के बाद की जिंदगी का अनुभव साझा किया है। रोहित ने कहा है कि शादी से पहले मैं अकेला ही रहता था, लेकिन शादी के बाद जब फैमिली बन गई तो मैं स्वभाव से और शांत हो गया। रोहित ने कहा कि शादी के बाद मुझे बहुत से फैसले लेने होते हैं, जिनके लिए ठंडा दिमाग रखना बहुत जरूरी है। शादी से पहले बिंदास था खूब अकेला घूमता-फिरता रहता था, लेकिन ऐसा नहीं है कि शादी के बाद चीजें बदल गई हैं। रोहित ने कहा कि मेरा शांत स्वभाव मेरे नेचर को सूट करता है।

बेटी पूछती है कि पापा कहां हैं- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जब बेटी का जन्म हुआ तो उसके बाद तो मैं और शांत हो गया और जिम्मेदारियों को समझने लगा हूं, लेकिन मेरे दोस्त कहते हैं कि तू ग्राउंड पर तो ठंडा दिखता नहीं है नए लड़कों को कुछ न कुछ कहता रहता है। रोहित ने इस दौरान बेटी को लेकर कहा कि वह मुझे बहुत मिस करती है जब मैं कई महीनों तक घर से बाहर रहता हूं, वह ऋतिका से पूछती कि पापा कहां हैं? वह मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखती है पर अभी इतना समझती नहीं है।

हिटमैन को पसंद है दाल-चावल

रोहित शर्मा ने इस दौरान खाने की पसंद और नापसंद पर भी बात की। रोहित ने बताया कि उन्हें खाने में दाल-चावल बहुत पसंद हैं और वह जब भी विदेश में क्रिकेट खेलते हैं तो ज्यादातर दावल-चावल खाना ही पसंद करते हैं। इसके अलावा रोहित ने बताया कि उन्हें रसम-चावल भी बहुत अच्छा लगता है। रोहित ने बताया कि जब हम विदेश में क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो कई फैमिली घर पर खाना खिलाती हैं या फिर खाना भिजवाती हैं। रोहित ने कहा कि विदेश में शाकाहारी खाने वालों को थोड़े ऑप्शन कम मिलते हैं, लेकिन दाल-चावल सब जगह मिल जाता है इसलिए सभी दाल-चावल खाना पसंद करते हैं।