भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेला था, लेकिन दूसरे व तीसरे वनडे के लिए वो विशाखापत्तन में ही टीम के साथ जुड़ गए थे। जब वो विशाखापत्तन पहुंचे थे तब हवाई अड्डे पर एक क्रिकेट फैन को शादी के लिए मजाक में प्रपोज कर दिया। अब रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए जब विशाखापत्तन हवाई अड्डे पर पहुंचे तब क्रिकेट फैंस उन्हें देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद थे। उनमें से एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार था। रोहित जब आ रहे थे तब वो फैन फोन में रोहित शर्मा को कैप्चर कर रहा था तभी उन्होंने एक गुलाब का फूल उसे दिया और मजाक करते हुए उससे पूछा कि विल यू मैरी मी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रोहित ने पहले उस फैन को गुलाब का फूल दिया और फिर जाते-जाते पूछा कि विल यू मैरी मी। इसके बाद वो फैन भी मुस्कुराने लगा और रोहित के इस फनी अंदाज वाले वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम को 10 विकेट से रौंद दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस गंवा दिया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। 10 में से चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए जिसमें सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी शामिल थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के लिए मिले 118 रन के लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवर में हासिल करके मैच में जीत दर्ज कर ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अब बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा।