भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत नवंबर में होने वाली है। इस अहम सीरीज में दो महीने का समय बचा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की नींद उड़ गई है। वह अभी से भारतीय टीम के लिए रणनीति बनाने में लग गए हैं। पैट कमिंस की नजर एक खास शख्स पर है और भारतीय फैंस के बाद अब वह उसे शांत कराना चाहते है।
पैट कमिंस का वायरल बयान
18 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वह अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में भारतीय फैंस को चुप कराना चाहते हैं। उन्होंने ऐसा किया भी। अब उनकी नजर उस खिलाड़ी पर जिसने अपने शॉट्स और तूफानी बल्लेबाजी के साथ क्रिकेट में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अग्रेसिव खिलाड़ी
पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जो गेम को आगे ले जाते हैं। हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल जॉनसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि काफी अग्रेसिव हैं। भारतीय टीम में देखें तो ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं।’
ऋषभ पंत पर कही बड़ी बात
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था। कमिंस ने पंत की करते हुए कहा, ‘ऋषभ (पंत) जैसा खिलाड़ी रिवर्स स्वीप खेल सकता है, और यह एक शानदार शॉट है। यह पंत के शॉट्स का सिर्फ एक हिस्सा है। मुझे लगता है कि आजकल हम इसके कुछ अधिक आदी हो गए हैं, पंत के हास्यास्पद शॉट आम हो गए हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बीते कुछ सीरीज पर बड़ा प्रभाव रहा है। हम उन्हें शांत रखने की कोशिश करेंगे।”