कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बना डाला। भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों ने यानी यशस्वी जयसवाल, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ जब शीर्ष के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। वहीं इन तीनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भी बेहद तेज पारी खेली। इस मैच में रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई।

रिंकू सिंह ने 344.44 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इस मैच में जब रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए तब भारत ने अपना तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में 189 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। फिर जारी हुई रिंकू की बल्लेबाजी का जलवा और उन्हें इस मैच में सिर्फ 9 गेंदों का सामना करने को मिला। इस 9 गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बना दिए और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का रहा।

रिंकू सिंह ने एक ओवर में ठोक डाले 24 रन

रिंकू सिंह ने मैदान पर आते ही अपना दम दिखाना शुरू कर दिया और पहली पारी के 19 ओवर में सीन एबोट की गेंदों की जमकर धुनाई की। इस ओवर में रिंकू सिंह ने 24 रन बनाए और जमकर शॉर्टस लगाए। रिंकू ने इस ओवर में सीन एबोट की पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि दूसरी गेंद वाइड रही और फिर जब दूसरी सही गेंद फेंकी गई तब वह गेंद डॉट रही। वहीं तीसरी गेंद पर छक्का लगाया जबकि चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया तो वहीं आखिरी गेंद पर उन्होंने फिर से छक्का लगा दिया। इस मैच में सीन एबोट के एक ओवर में यशस्वी जयसवाल ने भी 24 रन बनाए थे और इस मैच में एबोट ने 3 ओवर में 56 रन लुटाए।