WTC Final 2023 की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए चेतेश्वर पुजारा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के निशाने पर लगातार बने हुए हैं। रवि शास्त्री ने पहली पारी में पुजारा के शॉट सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं अब दूसरी पारी में भी रवि शास्त्री ने पुजारा के शॉट सेलेक्शन की आलोचना की है। शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि पुजारा जिस शॉट को खेलने के प्रयास में आउट हुए, उनसे उस शॉट की उम्मीद नहीं थी।
पुजारा पर स्कोरबोर्ड का नहीं था दबाव- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा कि पुजारा से आप ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं करते, यह एक गेटआउट शॉट था। पुजारा का विकेट स्कोरबोर्ड के दबाव में नहीं बल्कि खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से गया था। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि रोहित और पुजारा दोनों ही गलत शॉट खेलकर आउट हुए थे। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन खराब शॉट के कारण दोनों अपना विकेट गंवा बैठे।
दोनों पारियों में फ्लॉप रहे पुजारा
बता दें कि पुजारा के शॉट सेलेक्शन पर रवि शास्त्री ने पहली पारी में भी सवाल उठाए थे। पहली पारी में पुजारा गेंद को छोड़ने के प्रयास में बोल्ड हुए थे। उन्हें गेंद को छूने तक का मौका नहीं मिला था। पुजारा ने पहली पारी में सिर्फ 14 और दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन का योगदान दिया। पहली पारी में पुजारा और गिल एक ही तरह से आउट हुए थे।
WTC Final 2021 में भी नहीं चला था पुजारा का बल्ला
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने इसी WTC Final में अपनी बल्लेबाजी से निराश नहीं किया है, बल्कि पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में न्यूजीलैं के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में सिर्फ 23 रन बनाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 8 और दूसरी पारी में 15 रन निकले थे। पुजारा का ऐसे बड़े मैचों में नहीं चलना टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े करता है। पुजारा इंग्लैंड की पिचों पर काफी समय से काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी वह बड़े मैच में फ्लॉप साबित होते हैं।