आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 28 सितंबर है। आर अश्विन के लिए यह तारीख जैसे एक डेडलाइन बन गई है। वह टीम का हिस्सा बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद वह नेट्स लगाकर बल्लेबाजी अभ्यास करने लगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनके लिए फील्डर का काम किया।
अश्विन ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास
शुक्रवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अश्विन ने इस मुकाबले 10 ओवर के अपने स्पैल में एक विकेट लिया और केवल 47 रन दिए। मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने पैड और हेलमेट पहना औऱ बल्ला लेकर मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने नेट्स बाहर निकलवाए और बल्लेबाजी का अभ्यास किया। राहुल द्रविड़ स्क्वायर लेग पर खड़े होकर फील्डिंग करते नजर आए। वहीं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ स्लिप पर खड़े थे।
वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं अश्विन
अश्विन को बल्लेबाजी करता देख मैदान पर मौजूद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने कहा, ‘यह कितनी कमाल की बात है। उसने नेट बाहर निकलवाए और बल्लेबाजी की। 10 से ज्यादा बज चुके हैं लेकिन फिर भी वह लगे हुए हैं। उन्होंने द्रविड़ को स्क्वायर लेग पर लगाया, राठौड़ को स्लिप पर और मार्क वॉ को फाइन लेग पर। यह तैयारी के लिहाज से बहुत अच्छा है। मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट ने उन्हें बल्लेबाजी पर काम करने को कहा है।’
अश्विन को नहीं मिला था टीम में मौका
अश्विन फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह रेस से बाहर भी नहीं है। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश करना चाहते हैं और इसके लिए तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे।
