भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हैं। इसके बाद कंगारू टीम के स्क्वायड में थोक बदलाव हुए हैं। स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश समेत 6 खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दे दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के हिस्सा थे। वर्ल्ड कप समाप्त होने से बाद 7 खिलाड़ी भारत में ही टी20 सीरीज के लिए रुक गए थे।

पैट कमिंस ने बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में 6 बदलाव और खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह विश्व कप के हिस्सा रहे खिलाड़ियों को वापस बुलाने के फैसले को समझते हैं। टी20 सीरीज के बाकी मैचों में नए चेहरों को चमकने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भी इंसान हैं रोबोट नहीं।

ये महत्वपूर्ण दौरे हैं

कमिंस ने कहा, ” मैं उनसे नाखुश नहीं हूं। पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त रहे हैं। ये अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल हैं और यह बहुत अच्छी बात है कि ये दौरे कुछ युवा या उन खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करते हैं, जो शायद पहले प्लेइंग 11 में नहीं रहे हैं। मुझे लगता है कि ये महत्वपूर्ण दौरे हैं और आप इनसे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।”

इंसान हैं रोबोट नहीं

कमिंस ने कहा, ” वे इंसान हैं, रोबोट नहीं हैं। विश्व कप में जान झोंकने के बाद और फिर कुछ दिन बाद खेलना, मैं उनसे नाराज नहीं हूं।” भारत ने अपनी विश्व कप टीम से केवल 3 खिलाड़ियों को चुना। सूर्यकुमार टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में अन्य दो खिलाड़ी हैं। श्रेयस अय्यर को अंतिम दो टी20 के के लिए उपकप्तान बनाया गया है।