विश्व कप 2023 के फाइनल में 19 नवंबर की रात ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस विश्व कप में 2 हार के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब के लिए कड़ी मेहनत की। ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता सिर्फ इस वर्ल्ड कप में की गई मेहनत से नहीं मिली है, बल्कि टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इसके लिए एक साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी।

पैट कमिंस का पुराना ट्वीट वायरल

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस का एक पुराना ट्वीट वायरल है। यह ट्वीट नवंबर 2022 का है, जब उन्होंने एशेज और वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल छोड़ने का ऐलान किया था। पैट ने इस ट्वीट में लिखा था, “मैंने अगले साल होने वाले आईपीएल को छोड़ने का कठिन फैसला लिया है। अगले 12 महीने हमारा इंटरनेशनल शेड्यूल पूरा पैक है, इसलिए हम एशेज और विश्व कप के लिए कुछ आराम चाहते हैं।”

वर्ल्ड कप से पहले WTC भी जीत गए थे पैट कमिंस

पैट कमिंस का यह ट्वीट 15 नवंबर 2022 को किया गया था। कमिंस के इस फैसले का फायदा ये हुआ कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज ड्रॉ कराई तो वहीं भारत में वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जीता था। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में रिकी पोंटिंग के बाद पहले ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।

अगले साल आईपीएल खेल सकते हैं कमिंस

पैट कमिंस ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल को छोड़ा था, लेकिन अब विश्व कप जीतने के बाद यह माना जा रहा है कि कमिंस समेत 3-4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसमें हेजलवुड और ट्रैविस हेड का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट कमिंस जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल खेल सकते हैं।