बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अबतक काफी खराब रहा है। टीम को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा है। इस कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस परिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। उनके परिवार में किसी की तबियत खराब है और अगले दिन वह सिडनी में रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेला जाना है। ऐसे में टेस्ट मैच में 9 दिन का समय है।
पैट कमिंस दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज थे, लेकिन मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं की क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 115 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है कि कमिंस तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अगर ऐसा हुआ तो उपकप्तान स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे।
स्टीव स्मिथ ने दो मौकों पर कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी की
2021 के अंत में पैट कमिंस ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। इसके बाद से स्टीव स्मिथ ने दो मौकों पर कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी की है। पैट कमिंस एडिलेड में 2021-22 एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। इसके अलावा वह पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में क्वाड इंजरी के कारण डे-नाइट टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।
ये हैं गेंदबाजी विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के पास भारत दौरे पर तेज गेंदबाजी विकल्प की कमी नहीं है। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए फिट होने की संभावना है जबकि स्कॉट बोलैंड और लांस मॉरिस अभी भी टीम के साथ हैं। अंगुली में फ्रैक्चर के कारण भारत में पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का भी उपलब्ध रहना तय है।