भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से साख की लड़ाई हार गया और सीरीज 3-2 से गवां दी। भले ही इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को न मिली हो लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान जबर्दस्त कलाबाजी जरूर दिखाई। मैच के 48वें ओवर में बुमराह की पहली गेंद पर रिचर्डसन ने विकेट के पीछे शॉट खेला। गेंद को पकड़ने के लिए पंत ने डाइव लगाई लेकिन गेंद उनसे थोड़ी दूर रह गई। इसके बाद मैदान पर गिरे पंत बड़े स्टाइल से खड़े हुए जिसे देख टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगे।
पंत ने दोनों हाथ अपने कंधे के पीछा जमीन पर रखे और पैरों को झटकते हुए खड़े हो गए। भारतीय विकेटकीपर का ये अंदाज़ देख मैदान में बैठे दर्शक उत्साहित हो गए और ‘पंत-पंत’ चिल्लाने लगे। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज अपने नाम की और दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने का सम्मान हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उसने 2009 में भारतीट टीम को उसके घर में हराया था।
केदार जाधव (44) और भुवनेश्वर कुमार (46) ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वे अपने प्रयास को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। यह भारतीय टीम की अपने घर में 2015-16 के बाद से पहली वनडे सीरीज हार है। इसी के साथ वह अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज दर्ज करने से चूक गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया चौथी ऐसी टीम बनी है जिसने शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज अपने नाम की हो। ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद सीरीज जीती हो।