India vs Australia 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने मुख्य कोच गौतम गंभीर से युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नितीश रेड्डी अपनी अयोग्य गेंदबाजी की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लायक नहीं हैं।

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में क्रिस श्रीकांत ने गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम प्रबंधन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने और रेड्डी को बाहर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नितीश रेड्डी एक सक्षम बल्लेबाज हैं, लेकिन कुलदीप यादव को शामिल करने से भारत को एक आदर्श संयोजन मिलेगा।

नितीश की गेंदबाजी है साधारण

श्रीकांत ने आगे कहा कि कुलदीप यादव को खेलना ही होगा। मुझे यकीन नहीं है कि वे नितीश कुमार रेड्डी को बाहर करेंगे या किसी और को। नितीश कुमार रेड्डी इस बेकार गेंदबाज़ी के साथ नहीं खेल सकते क्योंकि उनकी गेंदें धराशायी हो जाएंगी। बल्लेबाजी में वह छक्के लगाने में सक्षम हैं, लेकिन वह अंत में तब आते हैं जब उनके पास सीमित गेंदें बची होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़े तो हर्षित राणा को 8वें और कुलदीप को 9वें नंबर पर खिलाओ।

श्रीकांत ने हर्षित राणा की तारीफ करते हुए कहा कि दूसरे वनडे में उन्होंने आखिरी वक्त पर जिस तरह से बैटिंग की वो मुझे पसंद आया। मैं उसकी बल्लेबाजी और उनके बैटिंग करने के तरीके से कायल था। तो ऐसा करो और नितीश रेड्डी को बाहर करो। अब आप हर्षित राणा को बाहर नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने भी दो विकेट लिए हैं। इसलिए नितीश रेड्डी को बाहर करो और कुलदीप यादव को खिलाओ।

श्रीकांत ने आगे कहा कि अगर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता, तो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में जरूर जीत दर्ज करता और सीरीज 1-1 से बराबर कर लेता। उन्होंने कहा कि अगर कुलदीप खेलते, तो भारत दूसरा मैच जरूर जीत जाता। स्पिन के सामने उनकी स्थिति बिलकुल ठीक नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया के 187/5 के स्कोर पर भी भारत के पास शानदार मौका था। यहीं पर उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को लगातार न खिलाकर गलती की। अगर उन्हें चोट भी लगती, तो वे विकेट दिला देते। मुझे कुलदीप यादव को न खिलाने का तर्क बिल्कुल समझ नहीं आता।