ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चले और टीम ने 4-1 से सीरीज जीत ली। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को पांचवें टी20 में जीत के बाद बताया कि सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में गेंदबाजों को पूरी आजादी दी थी और कहा कि हमें रिजल्ट पर ध्यान केंद्रित नहीं करना है बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देना है। सूर्यकुमार यादव जिस फंडे के साथ चले वह एमएस धोनी का है।

माही की राह पर सूर्यकुमार यादव

धोनी कई मौकों पर यह बता चुके हैं कि उन्होंने अपने करियर में कभी किसी मैच के नतीजे के बारे में नहीं सोचा बल्कि वह प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं और इसी सोच के साथ धोनी को हमेशा सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में पहली बार कप्तानी करने उतरे सूर्यकुमार यादव भी इसी राह पर चले और टीम को सफलता मिली। सूर्या ने कठिन परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखा और उन परिस्थितियों के हिसाब से कप्तानी की।

सूर्या भाई ने इस सीरीज में दी पूरी आजादी- अर्शदीप

सूर्या की कप्तानी पर बात करते हुए अर्शदीप ने कहा कि इस सीरीज में हमें बहुत अधिक आजादी दी गई है। हम पर किसी तरह का मानसिक दबाव नहीं था। इस सीरीज में हमने ज्यादातर मैच बैटिंग फ्रैंडली पिचों पर खेले, जहां चुनौतियां ज्यादा था, लेकिन हमारे कप्तान ने हमसे कहा कि हमें रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना है बस प्रोसेस पर ध्यान देना है। बल्लेबाज जहां गलतियां करेंगे वहीं हमें फायदा मिलेगा।

सूर्या ने दबाव महसूस नहीं होने दिया- अर्शदीप

अर्शदीप ने आगे कहा कि शुरू से ही सूर्या भाई ने हमें काफी आजादी दी। इस सीरीज में उन्होंने हमें जरा भी दबाव महसूस नहीं होने दिया और ना ही उन्होंने कभी इस सीरीज में हम पर अपनी सोच को थोपने का काम किया। गेंदबाजों से सिर्फ उन्होंने यही कहा कि हमें अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना है और हमें केवल बेहतर करना है।