ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है । ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबोट और एडम जम्पा की जगह ट्रेविस हेड, जेसन बेहरेनडोर्फ और केन रिचर्डसन को उतारा गया है । भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह आवेश खान ने ली है।

मुकेश कुमार को किया गया रिलीज

टॉस के बाद बीसीसीआई ने अपडेट करके बताया कि मुकेश कुमार को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुकेश कुमार ने भले ही टीम इंडिया के लिए दो मैच में एक विकेट लिया हो लेकिन उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज किया।

सूर्यकुमार ने दी शुभकामनाएं

इसके पीछे की खास वजह का खुलासा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया। सूर्यकुमार ने बताया, ‘आज मुकेश कुमार की जगह आवेश खान खेलने वाले हैं। मुकेश अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मैच खेलने वाले हैं। उनकी शादी होने वाली है। हम सब उनको शुभकामनाएं देना चाहते हैं।’ बीसीसीआई ने बताया कि रायपुर में होने वाले चौथे टी20 से पहले वह टीम से जुड़ जाएंगे। उनकी जगह दीपक चाहर को टीम से जोड़ा गया है।

दीपक चाहर को मिली टीम में जगह

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने तीसरे टी20 के लिए मुकेश कुमार को भारतीय टीम के स्क्वाड में रिप्लेस किया है। गुवाहाटी टी20 में दीपक को मौका नहीं मिला है। मुकेश कुमार को तीसरे टी20 में प्लेइंग 11 में आवेश खान ने रिप्लेस किया है।