भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट मैच में बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। नतीजा यह रहा कि मेजबान टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दो टूक अंदाज ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप करने को कहा। साथ ही यह भी बताया कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में किसकी जरूरत है।
मोहम्मद सिराज का फॉर्म
मोहम्मद सिराज ने पहले तीन मैच में 14 विकेट लिए हैं। हालांकि उनमें आत्मविश्वास की कमी दिखाई दी और वह जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से मदद नहीं दे सके। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। गावस्कर इस फैसले से सहमत नहीं है।
गावस्कर ने कहा- टीम से करो बाहर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि सिराज को शायद थोड़े से ब्रेक की जरूरत है। मैं ब्रेक की बात नहीं कह रहा हूं, उन्हें यह बताने की जरूरत है कि खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसी स्थिति होनी चाहिए जहां आप इधर-उधर की बात न करें। आपको सख्ती से सामने आकर कहना होगा कि ‘देखो, आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसलिए आपको बाहर किया जा रहा है’ जब आप ‘आराम’ के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो खिलाड़ियों के मन में गलत विचार आते हैं उन्हें लगता है कि उन्हें अपने खेल में सुधार करने की जरूरत नहीं है।”
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
उन्होंने कहा, ‘सिराज से कहिए कि देखिए, आप मददगार पिचों पर उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जितनी हमें उम्मीद थी। यह कुछ ऐसा है जिसे बताने की जरूरत है। अगर आप बदलाव चाहते हैं तो दो बदलाव करें। प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह को मौका दें।हर हाल में, ऐसा करें।”