भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ पहुंच चुकी है। टीम ने वाका में अपना जमावड़ा लगाया है जहां वह तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतनी है तो उनके लिए यह मैच काफी अहम है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इस जीत के लिए मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना अहम है जो कि रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में देखना चाहते हैं गांगुली

M

मोहम्मद शमी को बीते साल वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि गांगुली का मानना है कि यह खिलाड़ी टीम का हिस्सा होना चाहिए। गांगुली ने रेव्ज स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं उसे ऑस्ट्रेलिया भेज देता। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज देता चाहे वह पर्थ टेस्ट न खेलते। वह लगातार गेंदबाजी कर रहा है। उसे उस फ्लाइट में होना चाहिए।’

गांगुली ने यह भी कहा कि पहले टेस्ट मैच में शमी की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा या आकाश दीप को जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘शमी पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं। वहां गेंदबाजी के मुफीद कंडीशंस होंगी। मुझे लगता है कि आकाश दीप से पहले कृष्णा को मौका मिलेगा। शमी को फ्लाइट पर होना चाहिए ताकि वह एडिलेड में खेलें।’

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी पर 43.2 ओवर की गेंदबाजी में सात विकेट चटकाने के साथ ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली। इस पारी के दम पर ही उनकी टीम बंगाल को मध्यप्रदेश के खिलाफ जीत मिली है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी का बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया।