एडिलेड में भारतीय गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया को समेटना मुश्किल होता जा रहा है। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को याद कर रहे हैं लेकिन मुश्किल यह है कि शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना अभी मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे और इस समय बंगाल की टीम का ही हिस्सा होंगे।
शमी को फिट घोषित नहीं किया गया
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शमी को अब तक नेशनल क्रिकेट अकेडमी की तरफ से फिट घोषित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स साइंस विंग ने अब तक बीसीसीआई को शमी की ऑल क्लियर रिपोर्ट नहीं मिली है।
शमी पर थी बीसीसीआई की नजर
एक दिसंबर को एनसीए की एक टीम राजकोट गई थी जहां शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। टीम का नाम वहां उनकी प्रोग्रेस देखना था। इस टीम में नेशनल सेलेक्टर एसएस दास, बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बारदुले शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक शमी इस समय ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके। शमी सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते थे। हालांकि यह भी हो सकता है कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाए ही नही।
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में देखना चाहते हैं शास्त्री
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए क्योंकि टीम को उनकी जरूरत है। शास्त्री ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ‘कमेंट्री’ के दौरान कहा, ‘‘मोहम्मद शमी जितनी जल्दी यहां पहुंचेंगे, भारत के लिए उतना ही बेहतर होगा। वह बहुत सारे घरेलू मैच खेल रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों और अन्य गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव देख सकते हैं। बुमराह पर बहुत दबाव है।’
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए शमी को जल्दबाजी में शामिल नहीं करने की चेतावनी भी दी। शास्त्री (62 वर्ष) ने कहा, ‘‘ब्रिस्बेन शायद बहुत जल्दी हो, लेकिन मेलबर्न और सिडनी के लिए निश्चित रूप से शमी उपलब्ध हो सकते हैं। ’’