IND vs AUS: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया से भारत रवाना होने वाली है, लेकिन इस टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पडीक्कल को वहां रुकने के निर्देश दिया गया है। कर्नाटक के इस बल्लेबाज को सीनियर टीम के लिए बैकअप के तौर पर रखने का फैसला किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी।

देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला तब लिया गया तब पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाज चोटिल हो गए थे। शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही रुके हुए हैं उनका भी पहले मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा केएल राहुल के भी कोहनी में चोट लग गई थी, हालांकि वो बाद में प्रैक्टिस करते हुए देखे गए थे।

ऑस्ट्रेलिया में रुकेंगे पडीक्कल

पडिक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ अपनी चार पारियों में 36, 88, 26 और 1 रन की पारी खेली थी। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के आधार पर वो टेस्ट टीम में जगह बनाने के काबिल नहीं थे, लेकिन टीम प्रबंधन का मानना है कि उनका अनुभव और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से परिचित होना उन्हें बल्लेबाजी बैकअप के लिए आदर्श विकल्प बनाता है। पडिक्कल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था।

शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं

रोहित शर्मा को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं है कि वो पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं। ऐसे में पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता की संभावना कम ही है। इसके अलावा यह पता चला है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

शमी ने हाल ही में मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी की और रणजी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए और 43.2 ओवर गेंदबाजी भी की। माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन का मानना है कि टेस्ट टीम में वापसी से पहले शमी अभी कुछ और भी मैच खेलें। इसके बाद इस बात की संभावना है कि शमी आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होगी।