India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर यानी शुक्रवार को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच में कंगारू टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेल पाएंगे। गुरुवार को कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मैक्सवेल और स्टार्क पहले मैच में नहीं खेलेंगे जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाए थे।
पहले वनडे में नहीं खेलेंगे मैक्सवेल और स्टार्क
पैट कमिंस ने कहा कि मैं काफी अच्छी महसूस कर रहा हूं और मेरा रिस्ट अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। उम्मीद है कि मैं तीनों वनडे मैच खेलूंगा। मिचेल स्टार्क पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह अगले दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा बनेंगे। स्टीव स्मिथ के बारे में कमिंस ने कहा कि उनका रिस्ट पूरी तरह से फिट है और वह पहले वनडे मैच में खेलेंगे। आपको बता दें कि कमिंस और स्मिथ के रिस्ट में परेशानी हो गई थी जबकि स्टार्क को ग्रोइन और कंधे में इंजरी हो गई थी।
ग्लेन मैक्सवेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के दौरान शुरुआत में टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में अपने बच्चे के जन्म की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। कमिंस ने कहा कि हमने चार फ्रंट लाइन गेंदबाजों का चयन किया है जो हर फेज में गेंदबाजी के लिए रेडी हैं। खास तौर पर एडम जंपा में वह काबिलियत है कि वह डेथ ओवर्स में रन रेट को डाउन रख सकते हैं और टीम के लिए विकेट निकाल सकते हैं। हम डेथ ओवर्स में उनसे तीन या चार ओवर गेंदबाजी करवा सकते हैं।
कमिंस ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि टीम में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर (मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन) हैं जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी को मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास जितने अधिकर ऑलराउंडर होंगे आप अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं। इससे हमें टीम में ज्यादा विकल्प मिलता है जिससे टीम के पास अतिरिक्त बल्लेबाज या फिर गेंदबाज चुनने का विकल्प होता है। मुझे उम्मीद है कि मैक्सवेल इस सीरीज में बाद में वापसी करेंगे। मैक्सवेल और एस्टन एगर अभी भारत नहीं आए हैं और वह दोनों टीम के साथ बाद में जुड़ेंगे।
